खण्डार थाना पर गत 15 अप्रैल को ताम्बे की करीब 250 फीट केबल कुल्हाड़ी से काटकर चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया था। जिस पर खण्डार थाना पुलिस कार्रवाई कर चोरी की गई केबल के प्रकरण में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बजरंगा पुत्र रोडू निवासी छापर कॉलोनी खण्डार एवं हरगोविन्द पुत्र लड्डू निवासी बस्सी मोहल्ला खण्डार को गिरफ्तार किया है। प्रकरण की गंभीरता एवं त्वरित कार्यवाही हेतु मोहनलाल हैड कांस्टेबल के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम द्वारा संदिग्ध बजरंगा बागरिया की सकूनत छापर कॉलोनी खण्डार, कटार, पावण्डी, जयसिंहपुरा बहरावण्डा खुर्द व नेशनल हाईवे के किनारे स्थित ढाबों पर तलाशी ली गई। रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि संदिग्ध बजरंगा बागरिया घर आया हुआ है। टीम द्वारा दबिश देकर संदिग्ध को डिटेन कर पूछताछ की गई। पूछताछ में बजरंगा पुत्र रोडू निवासी छापर कॉलोनी खण्डार द्वारा अपराध कबूल करने व धारा 379 आईपीसी का अपराध प्रमाणित पाया जाने से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से प्रकरण हाजा का माल मशरूका 2 किलो 200 ग्राम ताम्बे की केबल उसके रिहायशी मकान से बरामद किया गया। आरोपी बजरंगा द्वारा केबल जलाकर ताम्बे को हरगोविन्द पुत्र लड्डू निवासी बस्सी मोहल्ला खण्डार को बेचने से हरगोविन्द को डिटेन कर पूछताछ करने पर ताम्बे की केबल भंगार के साथ खरीदना कबूल करने एवं अपराध धारा 411 आईपीसी का पाया जाने से गिरफ्तार कर उसकी कबाड़ी की दुकान से 2 किलो 150 ग्राम ताम्बे की केबल को बरामद किया गया। दोनों आरोपियों को इमरोज न्यायालय में पेश किया जा रहा है। आरोपी बजरंगा बागरिया ने रामविलास गुर्जर निवासी जयसिंहपुरा के कुएं से केबल ताम्बे की चुराना कबूल किया है।
यह था मामला:- जिला पुलिस अधीक्षक सधीर चौधरी एवं सुरेन्द्र दानौदिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सवाई माधोपुर के मार्गदर्शन एवं राकेश राजौरा सीओ वृत ग्रामीण सवाई माधोपुर के निर्देशन में भगवान लाल पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना खण्डार के नेतृत्व में थाना खण्डार पर गत 15 अप्रैल को दिलखुश गोस्वामी मेमराज बैरवा निवासी जयसिंहपुरा ने थाने पर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश कि जयसिंहपुरा के मोड़ में मेरा बोर है, जिस पर बिजली का कनेक्शन करा रखा है। गत 11 अप्रैल की रात्री को मेरे बोर से बजरंगा बागरीया निवासी छापर कॉलोनी ताम्बे की करीब 250 फीट केबल कुल्हाड़ी से काटकर ले गया। मेरे पास ही मेमराज पुत्र रामकिशोर बैरवा के बोर से भी 50 फीट ताम्बे की केबल कुल्हाड़ी से काटकर ले गया है। यह जानकारी मेरे नोकर खेत पर रखवाली करने वाले रमेश बागरीया ने दी है।
यह थे पुलिस टीम में शामिल :- इस दौरान पुलिस की कार्रवाई में मोहनलाल हैड कांस्टेबल, रामस्वरूप कांस्टेबल, हरिशंकर कांस्टेबल, बजरंग कांस्टेबल एवं गोरधन सिंह चालक कांस्टेबल शामिल रहे।