कुण्डेरा थाना पुलिस ने शांति भंग के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी कुण्डेरा रामवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की शांति भंग का अंदेशा होने पर मोनू मीना पुत्र धर्मसिंह मीना निवासी बाडोलास कुण्डेरा जिला सवाई माधोपुर को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
इस दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी कुण्डेरा रामवीर सिंह, सुनिल कुमार हेड कांस्टेबल, बृजकिशोर कांस्टेबल एवं तेजसिंह शामिल रहे।
इसी प्रकार पुलिस ने शांति भंग के आरोप में रुपचन्द मीना पुत्र गोविन्दा निवासी श्यामपुरा कुण्डेरा को गिरफ्तार किया है। इस दौरान सहायक उप निरीक्षक अब्दुल रहमान, सुनिल कुमार हेड कांस्टेबल, संजू सिंह कांस्टेबल एवं अजय कुमार कांस्टेबल शामिल रहे।