दर्ज मुकदमों के तहत पुलिस ने दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
जिले में पुलिस ने दर्ज मुकदमों के तहत दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कमल प्रसाद स.उ.नि. थाना मानटाउन ने बुद्धीप्रकाश पुत्र सुखजीराम निवासी आदलवाड़ा थाना चौथ का बरवाड़ा हाल लक्ष्मी वाटीका म.न. 13 खैरदा को मानटाउन थाने पर दर्ज मु.नं. 402/2019 धारा 427, 504, 379 ता.हि. के मामले में गिरफ्तार किया है।
राजकुमार पु.नि. थानाधिकारी थाना बौंली ने दिनेश पुत्र हीरालाल कीर निवासी बांस परसा की ढाणी थाना बौंली को मु.नं. 453/2019 धारा 302 ता.हि. के मामले में गिरफ्तार किया है।