शहर सवाई माधोपुर में वाहन चोरी की बढ़ती वारदातों के मद्देनजर रखते हुये सुधीर चौधरी आई.पी.एस. पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार धर्मेन्द्र कुमार यादव आर.पी.एस. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर, दिनेश मीना आरपीएस पुलिस उप अधीक्षक वृत्त शहर स.मा. के सुपरविजन में राजकुमार पु.नि. थानाधिकारी थाना मानटाउन के द्वारा मदनलाल हैड कानि., विष्णु प्रताप कानि., बलराम कानि. को वाहन चोरों की तलाश हेतु रवाना किया गया। तलाशी के दौरान आज कच्ची बस्ती के पास पहुंचे तो दो मोटरसाईकिलों पर दो व्यक्ति आ रहे थे। जिनको रुकवाया तो एक मोटरसाईकिल हीरो एचएफ डीलक्स नम्बर आरजे 14 जेवी 0038 व एक मोटर साईकिल हीरो स्पलेण्डर प्लस नम्बर आरजे 25 एसटी 2421 के कागजात मांगे तो दोनो हडबडा गये और कोई कागजात नहीं होना बताया।
जिस पर मोटरसाईकिल हीरो एचएफ डीलक्स नम्बर आरजे 14 जेवी 0038 थाना हाजा के मुकदमा नम्बर 61/2020 धारा 379 आईपीसी का माल मशरुका होना पाया जाने पर शक्स का नाम पता पूछा तो अपना नाम राजेन्द्र उर्फ भून्दरिया पुत्र सन्तोष निवासी नारोली डांग थाना सपोटरा जिला करौली का होना बताया एवं दूसरे शक्स से नाम पता पूछा तो अपना नाम धर्मसिंह उर्फ रिंकू पुत्र लटूर निवासी भेडोली थाना बौंली जिला सवाई माधोपुर का होना बताया। जिस पर उक्त दोनों मोटर साईकिलों व उक्त दोनों शक्सान को हमराह लेकर थाने पर आये। मोटरसाईकिल हीरो एचएफ डीलक्स नम्बर आरजे 14 जेवी 0038 को प्रकरण संख्या 61/2020 में जरिये फर्द जप्ती जप्त किया गया एवं मुलजिमान को जरिये फर्द गिरफ़्तारी गिरफ्तार किया गया। मुलजिमान से कडाई से पूछताछ की गई तो मोटर साईकिल हीरो स्पलेण्डर प्लस नम्बर आरजे 25 एसटी 2421 को सूरवाल पैट्रोल पम्प से चोरी करना बताया एवं एक मोटर साईकिल होण्डा सीडी 110 नम्बरी आरजे 25 एसएस 0842 बौंली ईलाका से चोरी कर बजरिया में एसबीआई बैंक के पास खडी होना बताया। जिस पर उक्त दोनों मोटर साईकिलों को 102 सीआरपीसी में जप्त किया गया। मुलजिमान द्वारा उक्त सभी मोटरसाईकिलों को साथ-साथ चोरी करना बताया।
तरीका वारदात:-
उक्त वाहन चोरों से गहन पूछताछ की गई। गिरफ्तार चोरों द्वारा सवाई माधोपुर में मोटर साईकिल पर साथ आकर रेल्वे स्टेशन, रेल्वे कालोनी व भीड भाड वाले स्थानों से मोटर साईकिल चोरी करना कबूल किया है।