जिला पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर सुधीर चौधरी आईपीएस द्वारा अवैध हथियारों के खिलाफ कार्यवाही करने के संबंध में दिए गए निर्देशों की पालना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह कानावत व नारायण लाल शर्मा वृताधिकारी वृत शहर सवाई माधोपुर के निकट सुपरविजन में रामसिंह उ.नि. थानाधिकारी सूरवाल के नेतृत्व में टीम गठित कर अवैध हथियार रखने वालों की जानकारी कर निगरानी रखी जा रही थी। इस दौरान दिनांक 31/08/2020 को बीट कानि. राजेन्द्र कुमार को मुखबिर खास से सूचना मिली कि ग्राम सेलू निवासी इंसाफ के पास अवैध देशी कट्टा है।
जिस पर थानाधिकारी द्वारा गठित टीम जितेंद्र सिंह स.उ.नि., मुकेश कुमार हैड कानि., बुद्धिप्रकाश कानि., राजेंद्र कानि., रामावतार कानि. को रवाना किया गया। ग्राम सेलू के बाहर दोबड़ा गांव वाले रास्ते में मुखबिर के बताए हुलिये के अनुसार एक युवक दिखाई दिया, जिसे पकड़ कर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान युवक के कब्जे में एक 12 बोर देशी कट्टा तथा दो जिंदा कारतूस मिले। जिसने अपना नाम इंसाफ पुत्र मुख्तयार निवासी सेलू थाना सूरवाल बताया। मौके पर ही उक्त शख़्स के कब्जे से अवैध 12 बोर देशी कट्टा तथा दो जिंदा कारतूस जब्त कर गिरफ्तार किया गया। तथा प्रकरण संख्या 149/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में पंजीबद्ध किया गया।