सट्टे की खाईवाली करते 1 आरोपी गिरफ्तार:-
अब्दुल खालिक स.उ.नि. थाना कोतवाली ने कृष्णगोपाल पुत्र कमल किशोर निवासी श्री जी के मंदिर के न्यू मार्केट शहर को सट्टे की खाईवाली करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी शहर सवाई माधोपुर में सट्टे की खाईवाली करते हुये पाये जाने पर मय सट्टा पर्ची व बालपेन तथा 1560 रूपये सट्टा राशि के साथ गिरफ्तार कर मु.नं. 263/2020 धारा 13 आर.पी.जी.ओ. में थाना कोतवाली पर दर्ज किया गया।
शांति भंग के आरोप में 5 आरोपी गिरफ्तार:-
रामसहाय स.उ.नि. थाना रवांजना डूंगर ने इन्द्रराज पुत्र रामकुँवार निवासी दौलाडा थाना रवाजंना डूंगर, रामदयाल पुत्र बृजमोहन निवासी दोलाडा थाना रवाजंना डूंगर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
ममता हैड कानि. थाना बाटोदा ने लडडूगोपाल पुत्र बंशी निवासी भम्बोली खैरदा फाटक के पास सवाई माधोपुर थाना कोतवाली स.मा. को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
नरेश कुमार स.उ.नि. थाना उदेई मोड ने प्रवीण उर्फ लाल पुत्र राजेन्द्र प्रसाद शर्मा निवासी चन्द्रा कॉलोनी सैनिक नगर गंगापुर सिटी थाना उदेई मोड, ओमप्रकाश पुत्र जगनलाल निवासी चन्द्रा कॉलोनी सैनिक नगर गंगापुर सिटी थाना उदेई मोड को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
जुआ खेलते 2 आरोपी गिरफ्तारः-
अब्दुल खालिक स.उ.नि. थाना कोतवाली ने रामसागर पुत्र टीकाराम निवासी श्यामौता सूरवाल, खेमचन्द् पुत्र किशन लाल निवासी सिन्धी मोहल्ला शहर स.मा. को जुआ खेलते हुये पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी सार्वजनिक स्थान शहर स.मा. में ताश के पत्तों पर पैसों का दाव लगाकर जुआ खेलते हुये पाये जाने पर आरोपियों को मय 52 ताश के पत्ते व 4100 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर मु.नं. 265/.20 धारा 13 आरपीजीओ मे थाना कोतवाली पर दर्ज किया गया ।
दर्ज मुकदमात के 9 आरोपी गिरफ्तार:-
रामबीर सिंह स.उ.नि. थाना चौथ का बरवाड़ा ने दर्ज मुकदमात के आरोप में कैलाश पुत्र सीताराम, धारासिंह पुत्र कैलाश, भीमसिंह पुत्र कैलाश, रामसिंह पुत्र कैलाश निवासी कावड थाना चौथ का बरवाड़ा को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपियों के विरूद्ध थाना चौथ का बरवाड़ा पर मु.न. 96/2020 धारा 323, 341, 325, 452, 354ख, 504, 34 ता.हि. में दर्ज किया गया था।
योगेन्द्र सिंह उ.नि. थानाधिकारी थाना बी.कलां ने दर्ज मुकदमात के आरोपी रूपचंद पुत्र मूलचन्द रैबारी, महेन्द्र कुमार पुत्र छोटू रैबारी, हेमराज पुत्र छोटू रैवारी, धनराज पुत्र पप्पू रैवारी, नरेश पुत्र सोहनलाल रैवारी निवासीयान बालेर, मोहनलाल पुत्र फलगू रैवारी निवासी लक्ष्मीपुरा डांगरवाड़ा थाना रवांजना डूंगर हाल बालेर थाना बी.कलां को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपियों के विरूद्ध थाना बी.कलां पर मु.नं. 64/2020 धारा 341, 323, 325, 308, 504, 147, 149 आईपीसी में दर्ज किया गया था।