शांति भंग करने के 12 आरोपी गिरफ्तार:-
नरेन्द्र सिंह उ.नि. थाना मानटाउन स.मा. ने सोहन लाल पुत्र बावूलाल निवासी सूर्यनगर कालोनी थाना मानटाउन स.मा. को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
मोहनलाल हैड कानि. थाना खण्डार ने चैतनसिहं उर्फ लाला पुत्र नन्दसिंह निवासी पाली थाना खण्डार को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
दशरथ सिंह स.उ.नि. थाना बौंली ने धनसुख पुत्र छीतर गुर्जर निवासी खिरनी, रामकेश पुत्र हडीसाल गुर्जर निवासी खिरनी थाना बौंली को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
नौसाद खान हैड कानि. थाना सदर गंगापुर सिटी ने जयसिंह उर्फ मीनेश पुत्र रामसिंह पूर्विया निवासी पूर्विया मोहल्ला बडी उदई थाना सदर गंगापुर सिटी, इन्द्र सिंह उर्फ भीमसिंह पुत्र रामसिंह पूर्विया निवासी पूर्विया मोहल्ला बडी उदई थाना सदर गंगापुर सिटीको शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
घनश्याम सिंह स.उ.नि. थाना बाटोदा स.मा. ने अलीमुददीन पुत्र कलाम खां निवासी मलारना स्टेशन थाना मलारना डूंगर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
मदनलाल पु.नि. थानाधिकारी थाना बामनवास ने उदल सिह पुत्र भरत सिंह निवासी गढी डुगरपुर थाना बालघाट जिला करौली, अमृत पुत्र जनक सिंह गुर्जर निवासी कैमरी थाना नादौती जिला करौली, सतवीर पुत्र महाराज सिंह निवासी गढी थाना बालघाट करौली को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
महैश चन्द स.उ.नि. थाना गंगापुर सिटी ने अरूण सिंह पुत्र वृजभान सिंह निवासी म.न. 2 एम. 13 रंगवाडी योजना तहसील लाडपुरा कोटा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
शराब पीकर वाहन चलाते 2 आरोपी गिरफ्तार:-
लक्ष्मण सिंह हैड कानि. थाना मानटाउन स.मा. ने प्रेमराज पुत्र घनश्याम प्रजापत निवासी करेला थाना मानटाउन स.मा. को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप मे गिरफ्तार किया गया।
शिवलाल हैड कानि. थाना बाटोदा स.मा. ने जगदीश नाथ पुत्र बन्शीनाथ निवासी चाकसू हाल मोरेल नदी थाना बाटोदा को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप मे गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी थाने के सामने खण्डार पर ट्रेक्टर में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजा रहा था। जिस पर आरोपी को मय एक डेक मशीन मय मोबाईल व दो स्पीकर के गिरफतार कर 200/19 धारा 4/6 आरएनसी एक्ट दिनांक 21-7-19 में थाना सूरवाल पर दर्ज किया गया।
अवैध शराब बेचते 1 आरोपी गिरफ्तार:-
छोटेलाल हैड कानि. थाना वजीरपुर ने मुखबिर की इतला पर शिवदयाल पुत्र श्रीनाराण निवासी सेवा थाना वजीरपुर को अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी ग्राम सेवा में शराब बेच रहा था जिससे लाइसेंस बाबत पूछा तो संतोषजनक जवाब नहीं दिया जिस पर आरोपी को मय 96 पव्वा अवैध देशी शराब के गिरफ्तार कर fir n 215 date 22-7-19 us 19/54 ex act में थाना वजीरपुर पर दर्ज किया गया।
ध्वनि प्रदूषण करते 1 आरोपी गिरफ्तार:-
वीरेन्द्र सिंह हैड कानि. थाना मानटाउन स.मा. ने बाबूलाल पुत्र सुरजन निवासी आटूण खुर्द थाना मानटाउन स.मा. को सार्वजनिक स्थान ज्योति नर्सिंग होम के पास सवाई माधोपुर में ध्वनि प्रदूषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी घुडासी रोड पर ट्रेक्टर में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजा रहा था। जिस पर आरोपी को मय एक डेक मशीन मय मोबाईल व दो स्पीकर के गिरफतार कर मु.नं. 294/2019 धारा 4/6 राज. ध्वनि नियन्त्रण अधि. दिनांक 23-07-2019 समय 11:20 एएम में थाना मानटाउन पर दर्ज किया गया।
दर्ज मुकदमात के 6 आरोपी गिरफ्तार:-
राधेश्याम उ.नि. थाना खण्डार ने गिरधारी पुत्र फूल्या निवासी छाण थाना खण्डार, रामसिहं पुत्र फूल्या निवासी छाण थाना खण्डार, अमरलाल पुत्र फूल्या निवासी छाण थाना खण्डार, भरतलाल पुत्र फूल्या निवासी छाण थाना खण्डार, प्यारेलाल पुत्र सीताराम निवासी छाण थाना खण्डार, हेमन्त पुत्र सीताराम निवासी छाण थाना खण्डार को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफतार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना खण्डार पर 20/19 धार 143,323,341,325,308 ता.हि. दिनांक 22-07-2019 में दर्ज किया गया था।
1 वारन्टी गिरफ्तार:-
रामलखन हैड कानि. थाना गंगापुर सिटी ने फरार वारंटी हीरालाल पुत्र गोरी शंकर मीणा निवासी जमूलखेडा को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्व न्यायालय गंगापुर सिटी ने एफआईआर नं. 430/08 कोट केश नं. 27/