शान्ति भंग के आरोप में 17 आरोपी गिरफ्तार:-
नत्थन सिंह एचसी. थाना मलारना डूंगर ने रूपचन्द पुत्र मल्लाराम निवासी देवली थाना हनुमान नगर भीलवाडा, राकेश पुत्र कल्याण निवासी घूघडा थाना वैशाली नगर अजमेर को शान्ति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार रमेश तंवर पु.नि. थानाधिकारी थाना गंगापुर सिटी ने छुट्टन पुत्र रामप्रसाद निवासी महूकला थाना गंगापुर सिटी, राजेन्द्र कुमार पुत्र परमानंन्द निवासी बालाजी चौक मूर्ति मौहल्ला गंगापुर सिटी, राजेन्द्र प्रसाद निवासी मूर्ति मौहल्ला गंगापुर सिटी को शान्ति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
अब्दुल खालिक स.उ.नि. थाना कोतवाली नेे सिकन्दर चौधरी पुत्र जुगराज निवासी कुतलपुरा जाटान थाना कोतवाली स.मा. को शान्ति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
रामस्वरुप स.उ.नि. थाना बामनवास नेे राधेश्याम उर्फ राध्या पुत्र विशन्या निवासी पट्टी कलां बामनवास, समय सिंह उर्फ मोनू पुत्र राधेश्याम निवासी पट्टी कलां बामनवास, राजेन्द्र पुत्र हरिप्रसाद निवासी पट्टी कलां बामनवास, पिन्टू पुत्र हरिप्रसाद निवासी पट्टी कलां बामनवास थाना बामनवास, सोमेन्द पुत्र श्रीफूल निवासी बामनवास पट्टी कलां को शान्ति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
जवर सिंह हैड कानि. थाना बौंली नेे बृजमोहन पुत्र हरिनारायण, खेमसिंह पुत्र बृजमोहन, राजन्ती पत्नि बृजमोहन निवासीयान रवासा थाना बौंली, कल्याण उर्फ अग्रेज पुत्र श्रीनारायण गुर्जर निवासी करीरिया थाना बरूनी जिला टोंक को शान्ति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
विशम्भर सिंह उ.नि. थाना मानटाउन स.मा. नेे विजय पुत्र छोटूराम निवासी भडेरडा थाना मानटाउन स.मा., हरिसिंह पुत्र मथुरालाल निवासी लोदीपुरा थाना मानटाउन स.मा. को शान्ति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
शराब पीकर वाहन चलाते 2 आरोपी गिरफ्तार:-
रामकिशन स.उ.नि. थाना चौथ का बरवाड़ा ने घनश्याम पुत्र प्रभुलाल निवासी बगीना थाना चौथ का बरवाड़ा को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
दौलत सिंह हैड कानि. थाना बौंली ने मनोज पुत्र बाबूलाल निवासी सिन्दा थाना निवाई जिला टोंक को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
शराब पीकर उत्पात मचाते 8 आरोपी गिरफ्तार:-
विशम्भर सिंह उ.नि. थाना मानटाउन ने सरदार पुत्र जगन्नाथ मीना निवासी तोडी खोरा थाना टोडाभीम जिला करौली, राजेश बैरवा पुत्र जगदीश बैरवा निवासी टोंक, आशुतोष पुत्र नन्दकिशोर शर्मा निवासी बनेठा जिला टोंक, जीतराम पुत्र कंवरपाल निवासी टोंक को शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
विशम्भर सिंह उ.नि. थाना मानटाउन ने श्रीमन पुत्र नत्थू निवासी बिच्छू दोना थाना मलारना डूंगर को शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
रामकिशन स.उ.नि. थाना चौथ का बरवाड़ा ने हरिराम पुत्र नानगराम निवासी आंधोली थाना चौथ का बरवाड़ा को शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
दौलत सिह हैड कानि. थाना बौंली ने घनश्याम पुत्र रामनिवास निवासी रेगर बस्ती खिरनी थाना बौंली, पप्पू पुत्र रामनिवास निवासी रेगर बस्ती खिरनी थाना बौंली को शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
2 स्थाई वारंटी गिरफ्तार:-
लक्ष्मण सिंह हैड कानि. थाना मानटाउन ने फरार वारंटी रामदयाल पुत्र रामफूल निवासी निवार्णा थाना मेहन्दवास जिला टोंक को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्व न्यायालय एसीजेएम स.मा. ने सरकार बनाम रामदयाल मीना कोर्ट केस नम्बर 282/2003 में स्टैडिंग वारण्ट जारी किया था।
लक्ष्मण सिंह हैड कानि. थाना मानटाउन ने ही फरार आरोपी राजेेन्द्र पुत्र हनुमान निवासी मैनपुरा थाना सूरवाल स.मा. को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्व न्यायालय एसीजेएम स.मा. द्वारा सरकार बनाम राजेन्द्र मीना कोर्ट केस नम्बर 322/2011 में स्थाई वारंट जारी किया गया था।
1 वारंटी गिरफ्तार:-
नौसाद खान हैड कानि. थाना गंगापुर सदर ने कुन्दन पुत्र जयराम निवासी बाढकलां थाना सदर गंगापुर सिटी को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्व न्यायालय श्रीमान ग्राम न्यायालय गंगापुर सिटी ने सरकार बनाम कुन्दन बगै. प्रकरण संख्या 2/2017 में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।
जुआ खेलते 10 आरोपी गिरफ्तार:-
रामस्वरूप स.उ.नि. थाना बामनवास ने रसूल खां पुत्र हबीब खां निवासी पिपलाई थाना बामनवास, सोहन लाल पुत्र बलदेव निवासी पिपलाई थाना बामनवास, सुरेश पुत्र रामप्रसाद निवासी पिपलाई थाना बामनवास, राजेश पुत्र राधेश्याम निवासी पिपलाई थाना बामनवास को जुआ खेलने के आरोप में मय 1640 रूप्ये व 52 ताश के पत्ते के थाना चौथ का बरवाड़ा पर 70/19 दिनांक धारा 13 आरपीजीओ में दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।
महेश्वरलाल स.उ.नि. थाना बामनवास ने पवन पुत्र मांगीलाल निवासी पिपलाई थाना बामनवास, हरिप्रसाद पुत्र छीतर निवासी पिपलाई थाना बामनवास, गिर्राज पुत्र कैलासहाय निवासी गुर्जर वडोदा थाना बाटोदा, बिन्दू पुत्र छन्ना उर्फ छिन्ना लाल निवासी पिपलाई थाना बामनवास, विशराम पुत्र कन्हैया निवासी पिपलाई थाना बामनवास, धर्मसिंह पुत्र गंगाजी निवासी गहनोली थाना बाटोदा को जुआ खेलने के आरोप में मय 1130 रूप्ये व 52 ताश के पत्ते के थाना चौथ का बरवाड़ा पर 71/19 दिनांक धारा 13 आरपीजीओ में दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।