मानटाउन थाना पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 मोबाइल चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी माजिद, रिजवान और तौसिफ को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर में मोबाइल चोरी की बढ़ती हुई घटनाओं के ट्रैस आऊट के संबंध में थाना मानटाउन से एसएचओ जगदीश भारद्वाज के नेतृत्व में हुकमसिंह हैड कांस्टेबल, बुद्धिप्रकाश कांस्टेबल, सुरेन्द्र सिंह कांस्टेबल, शैतानसिंह कांस्टेबल, महेन्द्र सिंह कांस्टेबल, मनीष कुमार कांस्टेबल, नाहरसिंह कांस्टेबल की टीम का गठन किया गया था जिनके द्वारा मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले लोगों की तलाशी की जा रही थी। इस दौरान मुखबिर के जरिए सूचना मिली की बरवाड़ा बस स्टैण्ड बजरिया में तीन युवक चोरी के मोबाइल बेचने के फिराक में है।
जिस पर टीम द्वारा तीनों युवकों को पकड़कर तलाशी ली गई तो तीनों की जेबों से 7 एन्ड्रायड मोबाइल फोन मिले। पुलिस टीम ने जब मोबाइलों को बिल मांगे तो वे घबरा गये और जब पुलिस ने आरोपियों से गहनता से पूछताछ की तो सभी मोबाइल बजरिया में अलग-अलग जगह से चोरी करना बताया तथा आज बेचने के फिराक में होना बताया। जिनका नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम माजिद पुत्र मोहम्मद जाहिद, निवासी पीलवा नदी होना बताया जिनके कब्जे में तीन एन्ड्रायड मोबाइल मिले, रिजवान पुत्र शौकत अली निवासी सूरवाल होना बताया जिनके कब्जे में दो एन्ड्रायड मोबाइल मिले तथा तौसिफ पुत्र कल्लू खान निवासी पीलवा नदी होना बताया जिनके कब्जे में दो एन्ड्रायड मोबाईल मिले सभी आरोपियों के कब्जे में मिले सातों एन्ड्रायड मोबाइल फोन कोे जप्त कर आरोपीयान को गिरफ्तार कर आईपीसी में मामला दर्ज किया गया। फिलहाल मानटाउन थाना पुलिस आरोपियों से अन्य जगहों पर चोरी की वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है।