पिछले दो दिनों में करीब पांच जगह चोरी
सवाई माधोपुर: चौथ का बरवाड़ा में चोरों का आ*तंक, पिछले दो दिनों में करीब 5 जगहों पर हुई चोरी, आज बिंजारी रोड पर चोरों ने एक घर से नकदी और अन्य सामान पर किया हाथ साफ, बीते दिन भी बिंजारी रोड पर दो घरों को बनाया था निशाना, पीड़ित कमल सैनी के घर से भी दिनदहाड़े चोरी की वारदात को दिया अंजाम, एक ई-मित्र से लैपटॉप भी चुरा ले गए अज्ञात चोर, पिछले दो दिनों में 5 जगहों चोरी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल।