दिनदहाड़े बढ़ती चोरियों को लेकर लोगों ने किया वि*रोध प्र*दर्शन
सवाई माधोपुर: चौथ का बरवाड़ा में लगातार बढ़ती चोरियों को लेकर वि*रोध प्रद*र्शन, ई-मित्र संचालक, कम्प्यूटर ऑपरेटर, व्यापार मंडल ने सांकेतिक रूप से दुकानें रखी बंद, इसके बाद लोगों ने पुलिस थाने में जाकर सौंपा ज्ञापन, कस्बे में सीसीटीवी कैमरे भी पिछले काफी दिनों से है खराब, लोगों ने गिर*फ्तारी नहीं होने पर जताई नाराजगी।