पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए किराने की दुकानें करवाई बंद
नई गाइडलाइन को लेकर दुकानदारों में बनी असमंजस की स्थिति, वीकेंड लॉकडाउन के बाद आज खुली थी किराने की दुकानें, मानटाउन थाना पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए बंद करवाई दुकानें, वहीं गंगापुर कोतवाली थाना पुलिस ने जाब्ते के साथ बंद करवाई दुकानें, पुलिस की सख्ती को देखकर अपना-अपना सामान समेट कर ईधर-उधर भागे लोग, पुलिस ने मंगलवार से शुक्रवार तक किराना दुकानें खोलने की दी हिदायत, प्रशासन की कार्रवाई को लेकर किराना व्यापारियों में रोष व्याप्त, व्यापारियों ने कहां नई गाइडलाइन के अनुसार आगामी वीकेंड लॉकडाउन में सोमवार का दिन है शामिल, आज सोमवार को लेकर प्रशासन की और से नहीं है कोई स्पष्ट निर्देश, मामले को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने कहां आज सुबह पांच बजे से ही लागू हो चुकी नई गाइडलाइन, ऐसे में आज सोमवार को आज किराना दुकानों को कराया गया बंद।