बामनवास पंचायत समिति के लिए सोमवार को होने वाले प्रधान के चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद नजर आया। देर शाम एसएचओ बृजेश मीना के नेतृत्व में बामनवास थाना पुलिस व आरएसी के जवानों ने फ्लेग मार्च निकाला। बामनवास थाना पुलिस ने कस्बे के मुख्य मार्गों से फ्लेग मार्च करते हुए क्षेत्र की जनता को पंचायत राज चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण मतदान के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही प्रधान व उपप्रधान के चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
एसएचओ बृजेश मीना के मुताबिक क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने व आमजन में कानून के प्रति विश्वास बनाए रखने के लिए चुनाव के दौरान फ्लेग मार्च किया जाता है। बामनवास पंचायत समिति क्षेत्र के आमजन ने पूरे चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखी है। साथ ही आगामी दो दिनों में होने वाले प्रधान व उपप्रधान के चुनाव के दौरान भी जनता से सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा की जाती है।