जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार आज शक्रवार को मानव तस्करी युनिट ने एक बाल श्रमिक को मुक्त कराया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बृजवाला प्रभारी मानव तस्करी विरोधी यूनिट जिला सवाई माधोपुर द्वारा मय एएचटीयू टीम कैलाश हैड कांस्टेबल, अनीता हैड कांस्टेबल, ऋषि कांस्टेबल ने कार्रवाई करते हुए बजरिया खैरदा सर्किल के पास स्थित रईस मिस्त्री की ऑटो सर्विस की दुकान पर से एक नाबालिग बालश्रमिक को बाल श्रम से मुक्त करवाया एवं नियोक्ता के विरुद्ध थाना मानटाउन पर धारा 79 जे.जे. एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया गया।