वीकेंड लॉकडाउन के चलते पुलिस ने दुकानें करवाई बंद
वीकेंड लॉकडाउन के चलते पुलिस ने दुकानें करवाई बंद, 3 दिन की छूट के बाद आज फिर बाजारों में दिखा सन्नाटा, लेकिन कुछ गैर अनुमत दुकानें हो रही है संचालित, एसएचओ श्रीकिशन मीना ने मुख्य बाजार का किया निरीक्षण, दुकानदारों को लगाई फटकार और कि समझाइश, बाजारों में तैनात किए गए पुलिसकर्मी, सोमवार तक वीकेंड लॉकडाउन के चलते बाजार रहेंगे बंद, उपखंड बौंली में की कार्रवाई।