पुलिस जीप की टक्कर से 8 वर्षीय बालक घायल
सवाई माधोपुर: पुलिस जीप की टक्कर से 8 वर्षीय बालक घायल, सवाई माधोपुर पुलिस लाइन से शिशोलाव नाका चेकिंग के लिए आय था पुलिस दल, लौटते समय गंगवाड़ा गांव में बालक को लगी टक्कर, खेलते-खेलते गाड़ी के आगे आने से हुआ हा*दसा, पुलिस जवानों ने सरकारी जीप से घायल बालक को पहुंचाया सीएचसी बौंली, सूचना मिलन पर घायल बालक सार्थक वर्मा के परिजन भी पहुंचे मौके पर, गंभीर हालत के चलते बालक को जिला अस्पताल किया रेफर, पुलिस जीप द्वारा घायल बालक को सरकारी जीप द्वारा ले जाया गया जिला अस्पताल, आरएसी सब इंस्पेक्टर प्रमेश के नेतृत्व में नाका चेकिंग के लिए सवाई माधोपुर से आई थी पुलिस जीप।