जिले में अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ जिला पुलिस की सतत कार्यवाही जारी है। पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे अवैध हथियारों की धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रैंज भरतपुर संजीव कुमार नार्जरी के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर सुधीर चौधरी के निर्देशन में जिले में अवैध हथियार रखने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार उदेई मोड़ थाना पुलिस ने अवैध हथियार रखने वालों खिलाफ कार्यवाही करते हुए तीन अलग- अलग स्थानों से तीन लोगों को एक अवैध देशी कट्टा व दो अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। उदेई मोड़ थानाधिकारी जगदीश भारद्वाज ने बताया कि आरोपी मनीष पुत्र रमेश चंद निवासी रीको एरिया को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा 315 बोर को जब्त किया है। इसी प्रकार आजाद पुत्र साबुद्दीन निवासी काजी कॉलोनी एवं शानू उर्फ सन्नू निवासी सपेरा बस्ती से एक-एक अवैध चाकू बरामद किया है। साथ ही बताया कि गिरफ्तार आरोपी मनीष के विरुद्ध पूर्व में भी आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से हथियारों के स्रोत्र के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है।