भाड़ौती कस्बे से 15 अगस्त को चोरी हुई बाइक की बरामद
भाड़ौती कस्बे से 15 अगस्त को चोरी हुई बाइक की बरामद, मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने दिया कार्रवाई को अंजाम, पुलिस ने बाइक सहित आरोपी को पकड़ा, मोरेल नदी के पास से पकड़ा आरोपी को, 15 अगस्त को आरोपी ने भाड़ौती कस्बे से चुराई थी बाइक।