नववर्ष आगमन के शुभ अवसर पर कामां थाना पुलिस ने एक दर्जन लोगों के गुम हुए एंड्राइड मोबाइल फोन ढूंढ कर दिए हैं। जिसके बाद मोबाइल प्राप्त कर लोगों के चेहरे खुशी से खिल गए और पुलिस की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की। थानाधिकारी कामां रामकिशन ने बताया कि कामां थाने पर लोगों ने अपने फोन गुम होने की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस द्वारा तकनीकी आधार पर खोए हुए फोनों की तलाश की जा रही थी। जिसके बाद पुलिस ने अलग-अलग खोए हुए करीब एक दर्जन मोबाइल फोन एंड्राइड बरामद कर लिए। जिसके बाद मंगलवार दोपहर को खोए हुए फोन मालिकों को बुलाकर नई साल में उनके फोन लौटाए गए हैं।
जिनमें असुर पुत्र हसनुदीन निवासी लेवडा, राधेश्याम पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी कस्बा कामां, मनीश पुत्र राशिद अगरावली, सोनू पुत्र मोरध्वज कनवाड़ा, जय प्रकाश पुत्र नेपाल सिंह सतवास, कैलाश चंद पुत्र भगवानदास कामां, सलमान पुत्र नजर मोहम्मद निवासी सुरीर, आंचल शर्मा पुत्री विष्णु कुमार कामां, मोहन पुत्र सिब्बू निवासी कामां सहित एक दर्जन फोन मालिकों के गुमशुदा मोबाइलों को बरामद कर लौटाया गया। उन्होने बताया कि वर्ष 2022 में 31 एंड्रॉयड मोबाइलो को बरामद कर उनके मालिकों को लौटाया जा चुका है। तकनीकी आधार पर मोबाइलों को ढूंढ कर उन्हें बरामद करने में थाने के कांस्टेबल हरदेव सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।