मलारना डूंगर थाना पुलिस ने अवैध बजरी का परिवहन करते एक ट्रैक्टर – ट्रॉली को जब्त किया है। साथ ही पुलिस ने चालक को भी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस के अनुसार सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देशन में तथा
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा एवं सीओ सिटी सवाई माधोपुर राजवीर सिंह चम्पावत के सुपरविजन में अवैध बजरी परिवहन के विरूद्व कार्यवाही की है।
थानाधिकारी राजकुमार मीना के नेतृत्व में गत रविवार की रात्री को अवैध बजरी खनन में संलिप्त पाये जाने पर एक ट्रैक्टर – ट्रॉली अवैध बजरी बनास से भरी हुई जब्त की है। साथ ही चालक विष्णु पुत्र भौरीलाल निवासी मोरपा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने थाने पर एमएमडीआर एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है। अवैध बजरी परिवहन के विरूद्व सतत कार्रवाई जारी है। इस दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी राजकुमार मीना, दिलीप सिंह हेड कांस्टेबल, गोपाल कांस्टेबल, दिनेश कांस्टेबल एवं सतवीर सिंह कांस्टेबल शामिल रहे।