
अभियान के तहत बजरी का स्टाॅक किया जप्त
सवाई माधोपुर जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत संयुक्त रुप से माइनिंग विभाग, पुलिस विभाग, जिला पुलिस उप अधीक्षक, उपखंड अधिकारी एसडीएम सवाई माधोपुर के निर्देशन में बजरी माफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाया गया।

जिसमें रावल गांव में सरकारी खेल मैदान पर बजरी माफियाओं द्वारा भारी मात्रा में बजरी का स्टॉक कर रखा था। जिसे माइनिंग विभाग द्वारा प्रशासन की मौजूदगी में जप्त किया गया। अभियान के तहत अवैध बजरी माफियाओं का चिन्हित कर उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।