आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सम्पूर्ण राजस्थान में आदर्श आचार संहिता लागू है। आदर्श आचार संहिता की पालना में जिले में जगह – जगह नाकाबंदी की हुई है। खिरनी पुलिस चौकी ने नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई करते हुए 1 लाख 33 हजार 320 रुपए जब्त किए है।
पुलिस के अनुसार थानाधिकारी हरलाल मीणा के नेतृत्व में खिरनी चौकी पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान यह कार्रवाई की है। चौकी प्रभारी मुरारीलाल राव ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त होकर अपराधी एवं शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है।
इस दौरान पुलिस ने सभी गाड़ियों की जांच की। जिसमें एक वाहन चालक रामसिंह राजावत पुत्र मानसिंह राजावत निवासी नवरंगपुर जिला टोंक से चैकिंग के दौरान 1 लाख 33 हजार 320 रुपए मिले है। पुलिस ने जब रुपयों के बारे में पूछा तो पुलिस को कोई संतोषप्रद जवाब नहीं मिला। जिस पर पुलिस ने रुपए जब्त कर आगे की कार्रवाई के लिए थानाधिकारी को अवगत कराया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में नफीस खान, राजेंद्र, रिछपाल सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।