खंडार थाना पुलिस ने अवैध बजरी का परिवहन करते एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया हैं। पुलिस के अनुसार सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई ने जिले में अवैध बजरी खनन एवं परिवहन की रोकथाम हेतु अभियान चलाया हुआ है।
अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार राजौरा के मार्गदर्शन एवं वृताधिकारी वृत ग्रामीण अनिल डोरिया के निर्देशन में खंडार थानाधिकारी सुरेश चंद के नेतृत्व में अवैध बजरी खनन एवं परिवहन की रोकथाम हेतु टीम गठित की गई थी। गठित टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर बरनावदा रोड़ पर बानीपुरा बालाजी मंदिर के पास बरनाबदा की तरफ से आ रही अवैध बजरी से भरी हुई ट्रैक्टर -ट्रॉली आती हुई दिखाई दी।
नाकाबंदी के दौरान चालक ट्रैक्टर – ट्रॉली को छोड़कर जंगल व खेतों का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहा। ट्रैक्टर – ट्रॉली को जब्त कर खंडार थाने पर लाया गया। थाने पर ट्रैक्टर चालक/मालिक के खिलाफ एमडीआर एक्ट में मामला दर्ज किया गया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में सुरेश चंद खंडार थानाधिकारी, जोधराज सिंह हेड कांस्टेबल, महेंद्र सिंह कांस्टेबल, हनुमान कांस्टेबल, विजेंद्र कांस्टेबल, शेर सिंह कांस्टेबल एवं भागचंद कांस्टेबल शामिल रहे।