जिले में पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने अवैध बजरी परिवहन एवं निर्गमन की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चला रखा है। जिस पर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशानुसार जिले में अवैध बजरी परिवहन एवं निर्गमन की रोकथाम हेतु विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह कानावत व राकेश कुमार राजौरा आरपीएस वृताधिकारी वृत्त ग्रामीण सवाई माधोपुर के सुपरवीजन में इंदु लोदी आरपीएस प्रो. थानाधिकारी थाना बौंली ने जाप्ता के साथ अवैध बजरी से भरे हुए दो ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जब्त किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मुखबिर द्वारा सूचना मिली की पीपलवाडा बहनोली की तरफ से दो अवैध बजरी से भरे हुए ट्रैक्टर ट्रॉली आ रहे है। इस सूचना पर बौंली थाना पुलिस ने बहनोली रोड़ गश्त करते हुए चांदा की झोपडी से ग्राम बड़ा गांव सरवर पहुंचे। जहां पर गांव के बीच में दो ट्रैक्टर ट्रॉली अवैध बजरी भरी हुई अवस्था में खड़े मिले। जिनके चालक/ मालिक मौके पर मोजूद नहीं थे। चालकों/मालिकों को आस पास काफी तलाश किया गया लेकिन कोई नहीं मिला। ऐसी स्थिति में दोनों ट्रैक्टर ट्रॉलियों को अदावाकृत सम्पत्ति होने पर अवैध बजरी से भरी हुई अवस्था में ही धारा 38 पुलिस एक्ट में जप्त किया गया। तथा ट्रैक्टर ट्रॉलियों में भरी हुई बजरी के सम्बन्ध में कार्यवाही करने हेतु खनन विभाग को मोबाईल द्वारा सूचित किया गया। ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर कार्यवाही कर थाना परिसर में सुरक्षार्थ खड़ा किया गया। अवैध बजरी खनन व परिवहन की रोकथाम हेतु भविष्य में भी कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।