Friday , 4 April 2025
Breaking News

रिश्वत लेते ट्रेप हुए सभापति को बर्खास्त नहीं करना सरकार की संवेदनहीनता – आशा मीना

रिश्वत लेते ट्रेप हुए सभापति को बर्खास्त नहीं करना सरकार की संवेदनहीनता – आशा मीना

सरकारी आवास में रिश्वत लेते ट्रेप हुए सवाई माधोपुर नगर परिषद सभापति विमल चंद महावर को दो माह बाद भी निलंबित नहीं किए जाने के विरोध में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशा मीना सोमवार को नगर परिषद कार्यालय परिसर में धरना दे रहे पार्षदों के बीच पहुंची। यहां उन्होंने पार्षदों व आमजन की समस्याएं सुनने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि रिश्वत के मामले में सभापति को ट्रेप हुए करीब दो माह का समय बीत चुका है, लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने सभापति का निलंबन करना तो दूर कार्यवाहक सभापति तक मनोनीत नहीं किया। यह सरकार की नैतिकता के खिलाफ है। दो माह तक सभापति का निलंबन अटकाए रखना संवेदनहीन कांग्रेस सरकार का भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना दर्शाता है।

 

 

Police should arrest the kidnappers soon, otherwise there will be agitation - Asha Meena

 

 

 

सरकार को जनता की परेशानियों से कोई सरोकार नहीं है। सभापति की कुर्सी खाली रहने से नगर परिषद में आमजन से जुड़े कार्य नहीं होने रहे है, वार्डवासी परेशान है। पार्षद कई दिनों से धरने पर बैठे है, लेकिन सरकार व उसके नुमांइदे आंख और कान बंद करके बैठे है। मीना ने बताया कि रिश्वत लेते ट्रेप हुए सभापति को निलंबित नहीं किया जाना सरकार की नैतिकता के खिलाफ है। अब तक जितने भी मामले सामने आए है, उनमें सरकार ने निलंबन किए है। कानून के हिसाब से रिश्वत लेना गैर जमानती अपराध है और गैर जमानती अपराध में जनप्रतिनिधि या लोकसेवक एक दिन भी पद पर नहीं रह सकता।

 

 

 

गौरतलब है कि रोड़ लाइट मेंटीनेंस के बिल पास करने की एवज में संबंधित ठेकेदार से सवाई माधोपुर नगर परिषद सभापति विमल महावर को गत 21 अक्टूबर को एसीबी ने सिविल लाइन स्थित सरकारी आवास में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा था। इसके बाद 22 अक्टूबर को एसीबी कोर्ट भरतपुर में पेश करने के बाद महावर को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया था, तभी से वे न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे हैं। सरकार द्वारा दो माह बीतने के बाद भी महावर का निलंबन अटका रखा है। इसके अलावा उपसभापति को भी सभापति का कार्यभार नहीं सौंपा जा रहा है। जबकि नियमानुसार सभापति का पद खाली होने पर अस्थाई कार्यभार उनके अधीनस्थ वरिष्ठ पद के व्यक्ति को सौंपा जाना चाहिए।

 

अपहरणकर्ताओं को शीघ्र गिरफ्तार करें पुलिस, नहीं तो होगा आंदोलन – आशा मीना

सवाई माधोपुर जिले के मलारना डूंगर उपखंड के बस स्टैंड से दिनदहाड़े बंदूक व चाकू की नोक पर एक युवक के अपहरण के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा बरती जा रही शिथिलता पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशा मीना ने गहरा रोष जताया है। मीना ने सोमवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना की विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिलाते हुए पुलिस अधिकारियों से बात कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।

 

 

 

Police should arrest the kidnappers soon, otherwise there will be agitation - Asha Meena

 

 

 

वार्ता के बाद पुलिस अधिकारियों ने तीन दिन में अपहरण के आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। मीना ने तीन दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पीड़ित परिवार व ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन की चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि सवाई माधोपुर को अपराध व अपराधियों का गढ़ नहीं बनने दिया जाएगा। गौरतलब है कि 15 दिसंबर को कमलेश मीना निवासी भूखा का मलारना डूंगर कस्बे के बस स्टैंड से कुछ युवकों ने अपहरण कर लिया था। इस मामले में पुलिस ने पीछा कर अपर्हता युवक को तो छुड़ा लिया, लेकिन अपहरणकर्ता भागने में सफल रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

The third installment for Hajj Pilgrimage-2025 will be deposited by April 3

हज यात्रा-2025 के लिए तीसरी किस्त 3 अप्रैल तक होगी जमा

जयपुर: हज कमेटी ऑफ इंडिया, मुंबई द्वारा सूचित किया गया है कि अन्तर्राष्ट्रीय सांगानेर एयरपोर्ट, …

rawanjana Dungar police sawai madhopur news 29 march 25

चोरी के मामले में 5 साल से फ*रार 10 हजार के इनामी आरोपी को दबोचा

चोरी के मामले में 5 साल से फ*रार 10 हजार के इनामी आरोपी को दबोचा …

The minister in charge inspection of medical college Sawai Madhopur

मेडिकल कॉलेज की दीवारों में दरार और सीलन देख नाराज हुए प्रभारी मंत्री

सवाई माधोपुर: राज्यमंत्री, सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन विभाग (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने गुरूवार …

Soorwal Police Sawai madhopur news 29 march 25

सायबर ठ*गी के आरोपी को दबोचा

सायबर ठ*गी के आरोपी को दबोचा     सवाई माधोपुर: सूरवाल थाना पुलिस की सायबर …

Udei mode police sawai madhopur news 28 march 25

बाइक सवारों द्वार राहगीरों से मोबाइल छीनने के 3 आरोपियों को दबोचा

बाइक सवारों द्वार राहगीरों से मोबाइल छीनने के 3 आरोपियों को दबोचा       …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !