जिला मुख्यालय पर स्थित विनोबा बस्ती का पुलिस द्वारा प्राथमिक सर्वे किया जा चुका है। अब बस्ती में रहने वाले सभी नाबालिग बालक-बालिकाओं का सत्यापन किया जाएगा। एसपी सवाई माधोपुर सुनील कुमार विश्नोई ने बताया कि पुलिस व प्रशासन द्वारा किये गये सर्वें में प्रथम दृष्ट्या कोई संदिग्ध नाबालिग बच्ची नहीं मिली, ना ही नाबालिग बच्चों की खरीद-फरोख्त की कोई सूचना प्राप्त हुई है। उन्होने बताया कि प्रशासन, बाल कल्याण समिति व समाज कल्याण विभाग के सहयोग से विस्तृत सर्वें के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है।
सर्वें टीम द्वारा क्षेत्र में निवासरत सभी परिवारों का सर्वें किया जाएगा। उनमें कौन-कौन व्यक्ति निवास कर रहे है, इन परिवारों के नाबालिग बालक-बालिकाएं क्या करते हैं, अगर स्कूल में पढ़ते है तो उनका स्कूल का रिकाॅर्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड इत्यादि का सत्यापन किया जावेगा।
नाबालिग बालक-बालिकाओं की काउंसलिंग करके सत्यता का पता लगाया जाएगा। गहनता से जांच एवं गोपनीय सूचना एकत्रित कर देह व्यापार अथवा खरीद-फरोख्त के सम्बन्ध में गहनता से जांच की जाकर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जावेगी।