पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत वैश्विक पोलियो उन्मूलन के बहत्तर क्रियान्वयन के उद्देश्य से आज शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरावण्डा खुर्द में बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य मित्र मंजू देवी व आलोक कुमार नाथ ने बताया कि आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरावंडा खुर्द में डॉक्टर बाबूलाल मीणा की अध्यक्षता में पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के अंतर्गत वैश्विक पोलियो उन्मूलन हेतु स्वास्थ्य केंद्र से जुड़े हुए समस्त गांवो के स्वास्थ्यकर्मियों की बैठक बुलाई आयोजित की गई। पल्स पोलियो उन्मूलन के लिए 5 वर्ष से कम आयु के समस्त बच्चों को पोलियो समाप्त होने तक हर वर्ष दिसंबर और जनवरी माह में ओरल पोलियो की दो खुराके दी जाती है।
डॉ. बाबूलाल मीणा ने बताया कि बायोवैलेट ओरल पोलियो वैक्सीन 31 जनवरी को पोलियो बूथों पर तथा 1 फरवरी को घर-घर जाकर बचे हुए बच्चों को पोलियो दवा पिलाई जाएगी। इसके लिए विभिन्न सरकारी/निजी संस्थानों व समाज सेवकों का सहयोग लिया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक बच्चों को दवा पिलाई जा सकेगी। स्वास्थ्य केंद्र से जुड़े समस्त ग्राम पंचायतों में बूथों के अनुसार और घर-घर जाकर प्रत्येक घर में दवा पिलानी आवश्यक है। जिससे एक भी घर-एक भी बच्चा न छूट पाएं। इस दौरान सर्किल आंगनवाड़ी सुपरवाइजर रजनी मीणा, स्वास्थ्य केंद्र से जुड़े हुए ग्राम पंचायतों के स्वास्थ्य कार्यकर्ता, साहायिका/साथिन/स्वास्थ्य मित्र एवं समाज सेवक जिनमें बहरावंडा खुर्द, मेईकला, दौलतपुरा, अल्लापुर, खंडेवला, पाली, क्यारदा खुर्द और गण्डावर के स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहे।