जयपुर: उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान पर आज रविवार, 8 दिसंबर को राजस्थान के 39 जिलों में आयोजित किया जाएगा। निदेशक आरसीएच डॉ. सुनीत सिंह राणावत ने बताया कि इस अभियान के तहत 5 वर्ष तक के करीब 87.50 लाख बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।
अभियान के सफल आयोजन के लिए 46,887 पोलियो बूथ स्थापित किये गये हैं तथा 59,936 टीमे बनाई गई हैं। इनमें 5,396 ट्रांजिट टीम एवं 7,653 मोबाईल टीमें भी शामिल हैं। अभियान के प्रथम दिवस को बूथ पर 5 वर्ष तक के बच्चों को दवा पिलाई जाएगी तथा छूटे हुए बच्चों को अगले 2 दिन तथा जयपुर शहर में अगले 3 दिन घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी।