आज रविवार को मलारना डूंगर और बौंली पंचायत समिति क्षेत्रों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिये कोविड-19 गाइडलाइन की पूर्ण पालना के साथ निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ। ईवीएम से हुआ मतदान सुबह साढ़े 7 बजे से शाम को साढ़े 5 बजे तक चला। सुबह 10 बजे तक पंचायत समिति बौंली में 9.69 तथा मलारना डूंगर में 9.80 प्रतिशत, दोपहर 12 बजे तक बौंली में 24.73 प्रतिशत तथा मलारना डूंगर में 26.09 प्रतिशत तथा अपरान्ह 3 बजे तक बौंली में 44.63 प्रतिशत तथा मलारना डूंगर में 44.95 प्रतिशत मतदान हो चुका था। जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र किशन ने कर्तव्यों में लापरवाही बरतने पर मलारना चौड़ ग्राम विकास अधिकारी जगराम मीणा एवं बूथ नंबर 24 के बीएलओ नरेश कुमार गुप्ता को 17 सीसीए में चार्जशीट देने के निर्देश मलारना डूंगर एसडीएम को दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र किशन और पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने सुबह भाडौती, मलारना डूंगर, तारणपुर, जस्टाना, मलारना चौड़, बौंली, खिरनी, बडागांव कहार सहित क्षेत्र में कई पोलिंग सेंटर का निरीक्षण किया।
उन्होंने मतदाताओं, मतदान कार्मिकों, सुरक्षा बलों , मीडिया से फीडबैक लिया तथा मतदाताओं को भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया। मतदाताओं और मीडियाकर्मियों ने बताया कि मतदान के लिए प्रशासन द्वारा की गई माकूल व्यवस्थाएं सराहनीय हैं। मतदाताओं ने बताया कि जिला प्रशासन की जागरूकता के चलते सभी मतदाता कोविड प्रोटोकॉल की पालना कर रहे हैं। नो मास्क-नो एंट्री की पूर्णतया पालना की जा रही है। फिर भी कोई मतदाता बिना मास्क आ रहा है, उसे निःशुल्क मास्क देकर मास्क लगाकर ही मतदान केन्द्र में प्रवेश दिया जा रहा है। इसी प्रकार सुरक्षा व्यवस्था बहुत मजबूत है, सभी सेंटरों पर शुद्ध पेयजल एवं न्यूनतम आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध है। दिव्यांग मतदाताओं ने व्हील चैयर की पर्याप्त उपलब्धता के लिये राज्य निर्वाचन आयोग और जिला निर्वाचन अधिकारी का आभार प्रकट किया। राज्य निर्वाचन आयोग से नियुक्त पर्यवेक्षक मनीषा अरोडा ने भी बौंली, खिरनी सहित अन्य मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।