सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले के बौंली के हरसोता गांव में तालाब में डूबने से एक नाबालिग की मौ*त हो गई है। तालाब में डूबने से ओमप्रकाश योगी (14) निवासी हरसोता जिला सवाई माधोपुर की मौ*त हुई है। सूचना मिलने के बाद बौंली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने श*व को अपने कब्जे में लिया। इसके बाद पुलिस ने श*व को बौंली सीएचसी पहुंचाया। पुलिस के अनुसार बीते रविवार को ओमप्रकाश योगी पुत्र हंसराज योगी गोवंश को पानी पिलाने तालाब पर गया हुआ था।
इसके बाद से वह घर नहीं लौटा। घर पर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। करीब 4 घंटे तक हर जगह तलाशने के बाद तालाब किनारे ओमप्रकाश की चप्पल मिली। इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने तालाब में ही उसकी तलाश की। कुछ समय बाद तालाब में ही ओमप्रकाश का श*व मिल गया।
ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद श*व को तालाब से बाहर निकाला और पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पर बौंली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर बौंली सीएचसी मोर्चरी में रखवाया। आज सोमवार को बौंली थाना पुलिस ने श*व का पोस्टमॉर्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया। प्राथमिक जानकारी के अनुसार किशोर की मौ*त तालाब में डूबने से ही माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।