
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ने किया सहरी का इंतेजाम
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया सामाजिक जागरूकता कार्यों के तहत हर साल की तरह सामान्य चिकित्सालय सवाई माधोपुर में मरीजों के परिजनों के लिए रमजान के मुबारक माह में सुबह सहरी का इंतेजाम किया जा रहा है।

कार्यक्रम के तहत इस रमजान में अभी तक सैकड़ों परिजनों को सहरी करवा चुका है जिससे वो लोग भी रोजा रखकर खुदा की इबादत कर सकें। संगठन पूरे माह में इस खिदमत को करता रहेगा। इस खिदमत को करने में पॉपुलर फ्रंट के मो. इरशाद, सादिक, नदीम सहित कई कार्यकर्ता सहयोग कर रहे हैं।