जांच को प्रभावित करने के लिए दिया गया बेतुका बयान – मोहम्मद आसिफ
पॉपुलर फ्रंट राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ ने एक प्रेस रिलीज जारी कर उदयपुर में हुई घटना पर बीजेपी नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा पॉपुलर फ्रंट को लेकर दिए गए बेतुके बयान की कड़े में निंदा की है। उन्होंने कहा कि उदयपुर घटना के आरोपियों का बीजेपी कनेक्शन सामने आया था आरोपी बीजेपी का पोलिंग एजेन्ट व सक्रिय सदस्य भी रहा है। बीजेपी नेता गुलाब चन्द कटारिया के साथ आरोपी की फोटो भी सोशल मिडिया एवं न्यूज चैनलों पर वायरल हुए जिससे बीजेपी का कनेक्शन साफ जाहिर है।
बीजेपी स्वयं को बचाने व जांच को प्रभावित करने के लिए पीएफआई जैसे सामाजिक संगठन को ढाल बनाकर प्रदेश की जनता व जांच एजेन्सियों को गुमराह करने का काम रही है। कश्मीर में पकड़े गए आतंकी का बीजेपी आईटी सेल से जुड़ा होना एवं उदयपुर में हुई घटना में आरोपी का बीजेपी नेता के साथ फोटो भाजपा के कनेक्शन को दर्शाता है।
एनआईए एवं पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए ऐसे बेतुका बयान दिए जा रहे हैं। मोहम्मद आसिफ ने कहा कि यह वही राजेन्द्र सिंह राठौड़ हैं। जिन पर दारासिंह एनकाउंटर की तफ्तीश में राजेंद्र सिंह राठौड़ के कहने पर दारासिंह को फर्जी मुठभेड़ में मरवाने के सनसनी खेज आरोप लगे थे। राठौड़ करीब 51 दिन जेल में रहे थे। वहीं आज पॉपुलर फ्रंट जैसे सामाजिक संगठन पर प्रदेश का साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने का आरोप लगा रहे हैं।
जबकि पीएफआई के सामाजिक कार्य किसी से छुपे नहीं हैं। संगठन पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं। इनका कोई आधार नहीं पॉपुलर फ्रंट किसी भी असामाजिक गतिविधियों में लिप्त नहीं रहा है संगठन कानून के दायरे में रहकर समाज एवं देहित के कार्यों में अहम भुमिका निभाता रहा है। संगठन के खिलाफ गलत बयान बाजी कर छवि को धुमिल करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।