महात्मा गांधी जयंती पर व स्वच्छ भारत स्वच्छ अभियान के शुभअवसर पर 2 अक्टूबर सोमवार को डाकघर परिसर में वृक्षारोपण करते हुए व स्वच्छता की शपथ ली।
राजबीर शंखवार अधीक्षक डाकघर सवाई माधोपुर के निर्देशनुसार प्रधान डाकघर डाक कर्मचारियों द्वारा प्रधान डाकघर परिसर में वृक्षारोपण करते हुए व स्वच्छता की शपथ ली। इस मौके पर दिवाकर शर्मा पोस्टमॉस्टर, नवल जाट, पिन्टू शर्मा, अशोक शर्मा, राजेश मीना, ठंडीराम मीना, हिंतेंद्र, जुगलकिशोर, राधामोहन, बलराम सैनी आदि डाक कर्मचारी मौजद रहे।