शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय पीजी महाविद्यालय सवाई माधोपुर में हर घर तिरंगा व आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत एनएसएस की चारों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में पोस्टर (चित्रकला) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ओपी शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में एनएसएस के स्वयंसेवकों एवं महाविद्यालय के अन्य छात्र – छात्राओं ने एक से बढ़कर एक कलाकृति बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर शकील अहमद ने बताया कि प्रतियोगिता के निर्णायक प्रोफेसर प्रशांत राव रहे।
प्रोफेसर मनमोहन शर्मा तथा प्रोफेसर परीक्षित हाड़ा ने प्रतियोगिता के लिए छात्र – छात्राओं को प्रोत्साहित किया तथा प्रतियोगिता के आयोजन में सहयोग प्रदान किया। इस प्रतियोगिता में विजय करौल बीए प्रथम वर्ष ने प्रथम स्थान, अर्पिता गुप्ता बीएससी द्वितीय वर्ष ने द्वितीय स्थान एवं कृष्णकांत गौतम बीएससी द्वितीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
शबरी ऑर्गेनिक
शुद्धता व गुणवत्ता आपके द्वार