शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर में एनएसएस की चारों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में विश्व एड्स दिवस पर प्राचार्य गोपाल सिंह की अध्यक्षता में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य ने बताया कि ये दिन इसलिए मनाया जाता है ताकि लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया जा सके। एचआईवी वायरस जनित यह रोग लाइलाज है अतः बचाव ही एक समाधान है।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रियंका सैनी, मनमोहन शर्मा, परीक्षित हाड़ा एवं मनीषा शर्मा ने स्वयंसेवकों को एड्स की रोकथाम के लिए उपाय बताएं। निर्णायक दल में डॉ. उषा पिल्लई, डॉ. रोमिला कर्णावत एवं हंसराज गुर्जर के अनुसार आयोजित हुई पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर निकिता गुर्जर, द्वितीय स्थान पर पूजा कटेरिया और तृतीय स्थान पर रीना मीना रही। इस अवसर पर महाविद्यालय के संकाय सदस्य डॉ. प्रेम सोनवाल, कमलेश मीणा एवं मोनिषा मीणा उपस्थित रहे।