कोरोना जागरूकता जन आन्दोलन अभियान के तहत नगर परिषद के कार्मिकों ने कोरोना से बचाव के लिये आमजन को कोरोना जागरूकता पोस्टर तथा फेस मास्क का वितरण किया।
जिला कलेक्टर के निर्देश पर कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये जन-आन्दोलन अभियान को गति प्रदान करते हुए नगर परिषद के कार्मिकों द्वारा आज बुधवार को टोंक बस स्टेण्ड, सिविल लाईन, ठींगला, आलनपुर, ट्रक यूनियन, रेलवे स्टेशन सहित अन्य अलग-अलग स्थानों पर लोगो को कोरोना जागरूकता पोस्टर एवं फेस मास्क भी वितरित किये तथा आमजन को कोरोना से बचाव के लिये समझाइश की।
नगर परिषद के कार्मिकों ने लोगों को फेस मास्क का प्रयोग करने, दो गज की दूरी बनाए रखने व सेनेटाइजर का प्रयोग करने के लिये प्रेरित किया गया। साथ ही नगर परिषद की टीम द्वारा कोरोना गाइड लाईन के उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 12 व्यक्तियों के चालान काटकर 2400 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया।