एसपी ने 5 पुलिस निरीक्षक और 3 उप निरीक्षकों के किए पदस्थापन
5 पुलिस निरीक्षक और 3 उप निरीक्षकों के किए पदस्थापन, पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार को एसएचओ मानटाउन, पूरन सिंह को एसएचओ रवांजना डूंगर, राजकुमार मीना को एसएचओ मलारना डूंगर, कुसुमलता मीना को थानाप्रभारी बौंली, सुरेश चंद को एसएचओ खंडार के पद पर किया गया नियुक्त, वहीं अमरेश सिंह को एसएचओ सूरवाल, उप निरीक्षक रामकेश मीणा को एसएचओ बाटोदा एवं फतेलाल को थानाप्रभारी पीलोदा के पद पर पर किया गया है नियुक्त, सवाई माधोपुर एसपी सुनील कुमार विश्नोई ने जारी किए आदेश, हालांकि अधिकारी कार्य व्यवस्था के चलते पहले से ही उक्त पदों पर कर रहे कार्य, लेकिन अब जिस तारीख से लगाया गया था कार्य व्यवस्था के लिए, उसी तारीख से दी गई नियुक्ति।