केवल संभागीय मुख्यालय के सात शहरों में पावर कट नहीं
राजस्थान में बिजली कटौती अब एक से तीन घंटे तक होगी। रबी की खेती की वजह से बिजली की मांग बढ़ गई है। ऐसे में सरकार ने प्रदेश में एक से तीन घंटे तक बिजली कटौती करने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि कोयले की किल्लत की वजह से पावर प्रोडक्शन पर असर पड़ रहा है। फिलहाल जब तक हालात सामान्य नहीं होते तब तक बिजली कटौती की जाएगी।
शहरों और गांवों में सुबह तथा औद्योगिक क्षेत्रों में शाम को बिजली कटौती की जाएगी। औद्योगिक क्षेत्रों में 125 केवीए से अधिक लोड वाले उद्योग शामिल हैं, जिन्हें 3 घंटे तक निर्धारित क्षमता से 50 प्रतिशत कम लोड पर इकाई संचालित करनी होगी। ऐसे में ऊर्जा विकास निगम ने पावर मैनेजमेंट फेल होने के बाद कटौती का शेड्यूल जारी किया है।
हालांकि इसमें भी केवल संभागीय मुख्यालय के 7 शहर जयपुर, जोधपुर, अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, कोटा व उदयपुर को कटौती से बाहर रखा गया है। निगम ने कटौती के पीछे रबी पैदावार के सीजन का हवाला दिया है। यहां बिजली खपत तेजी से बढ़ रही है। संबंधित अधिकारियों को इसकी सख्ती से पालना कराने के लिए कहा गया है।
पांच हजार से अधिक आबादी वाले शहर और गांव में सुबह 6.30 से 7.30 बजे तक, सभी जिला मुख्यालय शहरों में (संभागीय मुख्यालय के सात शहरों को छोड़कर) सुबह 7.30 से 8.30 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी। वहीं औद्योगिक इकाइयां (125 केवीए से ज्यादा लोड वाले उद्योग) शाम 5 से 8 बजे तक (इन्हें निर्धारित से 50 प्रतिशत कम लोड पर इकाई चलानी होगी) बिजली कटौती की जाएगी।