बारिश से पहले बिजली विभाग द्वारा लगातार बिजली का मेंटेनेंस किया जा रहा है। इसके चलते भाड़ौती स्थित 132 केवी जीएसएस पर कल शनिवार को मेन बुश बार के रखरखाव को लेकर मरम्मत कार्य किया जाएगा। जिससे 33 केवी विद्युत उपकेंद्रों की बिजली आपूर्ति आंशिक रूप से सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक बाधित रहेगी।
सहायक अभियंता (पवस) जयपुर डिस्कॉम बौंली ने बताया की 132 केवी जीएसएस भाड़ौती पर शनिवार को मेन बुश बार के रखरखाव को लेकर मरम्मत कार्य किया जाएगा। जिसके चलते 132 केवी जीएसएस भाड़ौती से जुड़े बौंली और मलारना डूंगर उपखंड क्षेत्र के समस्त गांवों एवं ढाणियों में 33 केवी फीडरों की बिजली आपूर्ति आंशिक रूप से 5 घंटे तक बाधित रहेगी। ऐसे में उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसलिए अग्रिम सूचना हेतु विद्युत निगम द्वारा जनहित में सूचना प्रसारित की जा रही है।