जिले में अतिवृष्टि के कारण किसी प्रकार की दुर्घटना नहीं हो, इसके चलते एहतियातन कुछ फीडरों की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। अधीक्षण अभियंता रामखिलाडी मीना ने बताया कि सहायक अभियंता अ द्वितीय सवाई माधोपुर के तहत सूरवाल, धनोली, पूसोदा, गोगोर, कानसिर, मखोली एवं भदलाव की आपूर्ति बंद रहेगी।
इसी प्रकार सहायक अभियंता खंडार के तहत बाढ़पुरा, बेरना, गंडायता, सवाईंगज, अजीतपुरा, लहसोड़ा, बादलगंज, मौजीपुरा की ढाणी, लक्ष्मीपुरा, आवंड, भैंरूपुरा, डांगरवाडा, आचेर, नाथ की ढाणी, रामपुरा, आखोदिया, गढ़ी, चितारा, सेवती खुर्द, मोहब्बतपुरा, सेवती कलां, धीरोली, कालाकांच, खिरखडी, बोहना, बिंजारी, नरोडा, खेड़ी, मीनाखेडी, पाली, सेवती, हरिपुरा, धर्मपुरी, अल्लापुर, बोदल एवं जैतपुर की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।