शहीद रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर में बी.ए.पार्ट तृतीय के सभी नियमित एवं स्वयंपाठी विद्यार्थियों एवं राजकीय कन्या महाविद्यालय, सवाई माधोपुर भूगोल बी.ए.पार्ट तृतीय वर्ष स्वयंपाठी छात्राओं की भूगोल प्रायोगिक परीक्षा 17 जून से प्रातः 09ः00 बजे से प्रारंभ होगी।
महाविद्यालय प्राचार्य ने बताया कि प्रायोगिक परीक्षा की समय सारणी महाविद्यालय के नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि भूगोल विषय बी.ए. प्रथम व द्वितीय वर्ष की भूगोल प्रायोगिक परीक्षा-2023 की सूचना भी शीघ्र ही जारी कर दी जाएगी। उन्होंने सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रवेश पत्र, एक फोटोयुक्त पहचान पत्र, प्रायोगिक परीक्षा में लिखित कार्य एवं सर्वे कार्य के लिए फाइल, रिकाॅर्ड, ड्राइंग बाॅक्स आदि साथ लेकर आने को कहा है। प्रायोगिक परीक्षा में स्वयंपाठी परीक्षार्थी को प्रायोगिक परीक्षा की फीस की रसीद भी साथ में लानी होगी।