शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर में 1 जून से बीएससी तृतीय वर्ष भौतिक विज्ञान एवं 3 जून से बीएससी तृतीय वर्ष गणित विषय की प्रायोगिक परीक्षा प्रारंभ हो रही है।
प्राचार्य ने बताया कि प्रायोगिक परीक्षा समय सारणी महाविद्यालय नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को समय सारणी के अनुसार 1 घंटा पूर्व परीक्षा हेतु उपस्थित होने तथा स्वयंपाठी विद्यार्थियों को अपने साथ प्रायोगिक शुल्क जमा कराने की रसीद अवश्य साथ लाने को कहा है।