
प्रताप ने बढ़ाया गांव का मान
उपखण्ड क्षेत्र के बहरावण्डा खुर्द कस्बे में स्थित गौरव शिक्षण संस्थान उच्च माध्यमिक विद्यालय का कला वर्ग का परिणाम सर्वश्रेष्ठ रहा है। प्रधानाचार्य मानसिंह गुर्जर ने बताया कि विद्यालय के प्रताप सिंह राजावत ने 91.60 प्रतिशत अंक हासिल कर खण्डार उपखण्ड में टॉपर रहे है। निकिता मीणा 88.80 ने अंक हासिल कर विद्यालय नाम रोशन किया है। चमन गर्ग ने 84.80 तथा दिलखुश गुर्जर ने 82.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

व्यवस्थापक रूपसिंह गुर्जर ने बताया की कला वर्ग में 19 छात्र – छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें 17 छात्र – छात्राएं प्रथम एवं दो द्वितीय श्रेणी से उतीर्ण हुए। मंगलवार को अल्लापुर सरपंच प्रतिनिधि बृजेश कुमार बैरवा एवं ग्रामीणों द्वारा टॉप रहे छात्रों को माला एवं मिठाई खिलाकर स्वागत कर उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस दौरान ममता महावर, लेखराज जाट, मुरारीलाल गुर्जर, गणेश गुर्जर बाढ़पुर सहित कई लोग मौजूद थे।