जिला एवं सैशन न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना ने एक आदेश जारी कर जिला एवं सैशन न्यायालय में वरिष्ठ मुंसरिम के पद पर कार्यरत प्रवीण कुमार शर्मा को प्रोटोकॉल अधिकारी कम प्रशासनिक अधिकारी के वरिष्ठ वेतन श्रंखला ग्रेड पे 6600 में पदोन्नत किया है। शर्मा लंबे समय से जिले के न्यायिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष का दायित्व भी संभाल रहे हैं।
इस अवसर पर अनिल कुमार जैन, खेमराज नामा, नवीन अग्रवाल, पूना राम मीणा, रमेश रैगर, अब्दुल हक, नैमी चंद बैरवा, आलोक जैन, जीवन शंकर नागर, चंन्द्र मोहन शर्मा, मनोज शर्मा, राजेन्द्र नामा, जालिम सिर्फ, गोरखनाथ गुप्ता, धीरज जैन, रमाकांत शर्मा आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए जिला एवं सैशन न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना का आभार व्यक्त किया है।