पीसीसी चीफ सचिन पायलट के बौंली दौरे को लेकर उपखंड मुख्यालय बौंली पर तैयारियां जोरों पर हैं।
आज पूर्व विधायक नवल किशोर मीना व जिलाध्यक्ष शिवचरण बैरवा ने उपखंड क्षेत्र के कार्यकर्ताओ की बैठक ली। साथ ही तैयारियों का जायजा भी लिया। गौरतलब है कि मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम के तहत सवाई माधोपुर जिले की चारों विधानसभाओं मे केवल बामनवास विधानसभा क्षेत्र के मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम में सचिन पायलट का कार्यक्रम प्रस्तावित है।
कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं मे खासा उत्साह देखने को मिला है। पूर्व विधायक नवल किशोर के मुताबिक भाजपा के कुशासन को खत्म करने व बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करने के लिए यह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।
आज महिला कांग्रेस व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आयोजित हुई बैठक में महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष वंदना मीना व उप जिला प्रमुख श्योपाल माली सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।