सवाई माधोपुर का स्थापना दिवस 19 एवं 20 जनवरी 2021 को आयोजित होगा। इसके लिए तैयारी बैठक जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।
बैठक में कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने कहा कि स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कोरोना गाइड लाइन की पूर्णतः पालना के साथ किया जाएगा। उन्होंने इस अवसर पर एक नवाचार का प्रस्ताव रखते हुए विभिन्न विभागों, संस्थाओं, भामाशाहों एवं होटेलियर्स को शहर के चौराहे, तिराहे, मुख्य सड़क आदि की साज सज्जा, सौंदर्यीकरण की जिम्मेदारी दी जायेगी जिसमें वे उस चौराहे की साफ-सफाई, सौंदर्यकरण में नगर परिषद का सहयोग करेंगे। इन सभी स्थानों पर साइनेज बोर्ड लगाये जाएंगे जो एकरूप होंगे। जिला कलेक्टर ने इसके लिये नगर परिषद आयुक्त को जिम्मेदारी सौंपी है।
जिला कलेक्टर ने हाइवे पर क्षतिग्रस्त साइनेज की मरम्मत करवाने या नये स्थापित करने के लिये सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि एनएचएआई से समन्वय करें। वन विभाग को काॅफी टेबल बुक प्रकाशित करवाने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने बताया कि 19 जनवरी को रन फाॅर सवाई माधोपुर का आयोजन होगा। कोरोना को देखते हुए इस आयोजन में अधिकतम 50 लोग रहेंगे। जिले का नाम विभिन्न क्षेत्रों में रोशन करने वाली प्रतिभाओं से सम्पर्क कर उन्हें इसमें भाग लेने के लिये आमंत्रित किया जाएगा। इसी दिन सुबह त्रिनेत्र गणेश मंदिर, रणथम्भौर में महाआरती का आयोजन होगा। राजीव गांधी म्यूजियम में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन होगा। नगर परिषद परिसर में स्थित शहर के संस्थापक सवाई माधोसिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि होगी। 20 जनवरी को घुडसवारी, फिटनेस संदेश, शिल्पग्राम में मांडना प्रतियोगिता के आयोजन होंगे।
कोरोना के चलते इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम, कवि सम्मेलन, शोभा यात्रा का आयोजन नहीं होगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, सीईओ जिला परिषद सुरेश कुमार, एसडीएम कपिल शर्मा, सहायक निदेशक पर्यटन मधुसूदन सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।