राजस्थान प्रदेश कबड्डी संघ के अध्यक्ष तेजस्वी सिंह गहलोत के सवाई माधोपुर आगमन पर जिला कबड्डी संघ के पदाधिकारियों एवं अन्य खेल संघों के पदाधिकारियों ने स्वागत किया l जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष कपिल बंसल एवं सचिव जावेद कासिम ने बताया कि प्रदेश कबड्डी संघ के अध्यक्ष तेजस्वी गहलोत निजी दौरे पर सवाई माधोपुर पधारे हैl
गहलोत के आगमन पर जिला कबड्डी संघ के पदाधिकारियों एवं ओलंपिक संघ के पदाधिकारियों ने उनका माला एवं साफा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया l इस मौके पर उन्होंने जिले में कबड्डी संघ की चल रही गतिविधियों के बारे में अध्यक्ष कपिल बंसल और सचिव जावेद कासिम से जानकारी ली।
साथ ही उन्होंने सचिव जावेद कासिम को जिले से कबड्डी के क्षेत्र में नई प्रतिभाओं को आगे लाने जूनियर एवं सीनियर चैंपियनशिप खिलाने के लिए निर्देशित कियाl इस अवसर पर ओलंपिक संघ के गोविंद प्रसाद गुप्ता एडवोकेट, ओलंपिक संघ के लियाकत अली, सलाम जी पीटीआई, पंचायत समिति डायरेक्टर नोमान राज, पार्षद हेमेंद्र शर्मा उर्फ बंटी, पूर्व पार्षद शैलेंद्र सिंह, पूर्व पार्षद रफीक मोहम्मद, संघ पदाधिकारी जुल्फीकार उर्फ जुल्लू भाई, जयेंद्र सिंह राजावत सहित कई खेल संघों के पदाधिकारियों, खेल प्रेमियों एवं खिलाड़ियों ने कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष का अभिनंदन किया l