प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जिले के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में मंगलवार 9 अप्रैल को गर्भवतियों की प्रसवपूर्व जांच की जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तेजराम मीना ने बताया कि अभियान के तहत राजकीय सहित निजि चिकित्सक भी अपनी सेवाएं देंगे और गर्भवतियों की जांच कर उनका उपचार करेंगे। गर्भावस्था व प्रसव के दौरान जोखिम कम करने और जननी व शिशु को सुरक्षित रखने के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से हर माह की नौ तारीख को अभियान का आयोजन किया जाता है।