शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बजरिया एवं नगर परिवार कल्याण केन्द्र सिटी डिस्पेन्सरी शहर सवाई माधोपुर में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व कार्यक्रम दिवस मनाया गया। जिसमें डाॅ. संदीप शर्मा (चि.अ.) एवं डाॅ. नीलम जैन स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा शहरी क्षेत्र में आने वाली समस्त गर्भवती महिलओं की एएनसी जांच की गयी।
जिसमें संस्था के हैल्थ मैनेजर विनोद शर्मा ने बताया कि 66 गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क जांच हेतु पंजीकृत किया गया जिसमें प्रथम तिमाही में प्रथम जांच हेतु 22, द्वितीय जांच हेतु 32, तृतीय जांच हेतु 12 व तीन से अधिक जांच हेतु विशेषज्ञों द्वारा गर्भवती महिलाओं की उच्च रक्तचाप, पेट की व बच्चे की धडकन की जांच की गई एवं कुसुम कंवर एवं महबूब अहमद लैब टेक्नीशियन द्वारा सभी गर्भवती महिलाओं का हीमोग्लोबिन, शुगर, एचआईवी टेस्ट यूरिन की निःशुल्क जांच उक्त संस्था पर की गई। उक्त संस्था पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान प्रत्येक माह की 9 तारीख को मनाया जाता है। जिससे शहरी क्षेत्र में आने वाली गर्भवती महिलाओं को लाभ प्राप्त होता है।