राजस्व विभाग के प्रमुख शासन सचिव आनन्द कुमार ने आज गुरूवार को तहसील कार्यालय सवाई माधोपुर और ठींगला के पटवार घर पहुुंचकर औचक निरीक्षण किया। उन्होंने तहसील कार्यालय मे मॉडर्न रिकॉर्ड रूम का जायजा लिया तथा राजस्व रिकॉर्ड को सुरक्षित रखने के लिए बनाए गए मॉडर्न रिकॉर्ड रूम की व्यवस्थाओं को देखा। मॉडर्न रिकॉर्ड रूम के सीसीटीवी से जुड़े होने तथा अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में तहसीलदार और मौजूद कार्मिकों से सवाल जवाब किए। प्रमुख शासन सचिव राजस्व ने तहसील में ऑनलाइन रिकॉर्ड संधारण तथा डिजिटल इंडिया लेंड रिकॉर्ड मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने मॉडर्नाइजेशन के कार्य पर नियुक्त कार्मिक से तरमीम एवं अन्य रिकॉर्ड के संबंध में सवाल जवाब किए।
इसके बाद तहसील कार्यालय में अपने प्रमाण पत्र संबंधी कार्य के लिए आए लोगों से संवाद किया तथा उन्हें राजस्व संबंधी कार्यों में कोई परेशानी तो नहीं होती है के संबध में फीडबेक प्राप्त किया। लोगों से ऑनलाइन प्रमाण पत्र तथा जमाबंदी आदि मिलने के संबंध में भी जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने ठींगला स्थित पटवार घर पहुंचकर पटवारी से रिकॉर्ड मॉडर्नाइजेशन के संबंध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान प्रमुख शासन सचिव के साथ जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन, अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी और उपखंड अधिकारी सवाई माधोपुर कपिल शर्मा भी मौजूद थे।